

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लल्लू मोड़ निवासी बृज बिहारी श्रीवास्तव के पुत्र आईटीआई संचालक ओम प्रकाश श्रीवास्तव (40) शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान थाना से लगभग 500 की दूरी पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
गोली की आवाज सुनकर उसके घरवाले और पड़ोसी बाहर निकले। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।