Bihar in Crime: कलयुगी बाप की करतूत दिल दहलाने वाली, जानिए पूरा मामला
बिहार के गोपालगंज जिले से एक डराने वाला सामने आया है। यहां एक किशोरी ने बड़ी निर्ममता से अपने 6 साल के इकलौते बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![कलयुगी बाप की करतूत दिल दहलाने वाली](https://static.dynamitenews.com/images/2025/02/08/bihar-in-crime-the-act-of-the-kaliyug-father-is-horrifying-know-the-whole-matter/67a6e5ad755d4.jpg)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक डराने वाला सामने आया है। यहां एक युवक ने बड़ी निर्ममता से अपने 6 साल के इकलौते बेटे की गला रेंतकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरा मामला भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव का है।बताया जा रहा है कि घटना से पहले बच्चा स्कूल गया हुआ था।
आरोपी कलयुगी बाप बच्चे को स्कूल से घर लेकर आया और फिर धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को बोरे में डालकर पिता बैठा रहा
यह भी पढ़ें |
पिता ने ससुरालियों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी पिता की पहचान कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है, वहीं मृतक बच्चे का नाम हिमांशु (6 साल) बताया जा रहा है
करीब 15 साल पहले अरविंद की शादी हुई थी अरविंद की दो बेटियां हैं अंजलि और प्रीति और एक बेटा हिमांशु था।
मृतक हिमांशु नर्सरी में पढ़ता था।हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। परिजनों ने बताया कि अरविंद तीन महीने पहले ही विदेश से आया था और पत्नी के साथ किसी बात को लेकर नाराज रहता था।
यह भी पढ़ें |
बरेली में अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे का शव नाले में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नाराजगी की वजह क्या थी, इसको लेकर पति-पत्नी ने किसी को कुछ नहीं बताया था वहीं आरोपी पिता ने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन हत्या का कारण नहीं बताया है। घटना के बाद अरविंद की मां ने शोर मचाया, जिससे गांव के लोग वहां पहुंचे। गांववालों ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी।