Bihar Hooch Tragedy: सारण में जहरीली शराब का कहर अब भी जारी, 50 से अधिक मौतें, कई गांवों में पसरा मातम, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। मृतकों की संख्या अब तक 50 से अधिक हो गई है। बढ़ती मौतों के साथ ही कई गांवों में मातम पसरा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जहरीली शराब से अकाल मौतों पर रोते-बिलखते परिजन
जहरीली शराब से अकाल मौतों पर रोते-बिलखते परिजन


पटना: बिहार के सारण में जहरीली शराब का कहर अब भी जारी है। जहरीली शराब के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरने वालों की संख्या अब तक 150 के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मृतकों की बढ़ती संख्या के साथ ही कई गांवों में मातम गहराता जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की छापेमारी भी बढ़ती जा रही है। अब तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अस्पताल में भर्ती है। छपरा के बहरौली गांव में एक साथ 11 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई। 

पुलिस इस मामले में पूरे सारण जिले में छापेमारी कर रही है। अब तक शराब के कारोबार से जुड़े 126 लोगों को गिरफ्तार किया है। चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी जब्त की गई है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

इस बीच वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने रहीमापुर गांव के निकट रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक और पिकअप वैन का पीछा किया।










संबंधित समाचार