Bihar Home Guard Bharti: बिहार पुलिस में होम गार्ड के पदों पर बंपर भर्ती, जॉब पाने का सुनहरा मौका न चूके

बिहार में पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 March 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार में पुलिस होम गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली गई है। महानिदेशक सह समादेष्टा कार्यालय की ओर से राज्य के 33 जनपदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन शुरू होते ही इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी (onlinebhg.bihar.gov.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से 15 हजार पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। 

पात्रता एवं मापदंड
बिहार पुलिस होम गार्ड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का क्लास 10th/ 12th उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योग्यता की विस्तृत डिटेल जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ जारी की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
बिहार होम गार्ड पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। फिजिकल के दौरान दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक आदि प्रक्रियाओं में भाग लेना होगा।

सभी चरणों में सफल होने पर विभाग की ओर से अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में दर्ज होगा उनको राज्यभर के जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

No related posts found.