Bihar Floor Test: बिहार की नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, विपक्ष में किया वॉकआउट, जानिये कितने विश्वास मत मिले

डीएन ब्यूरो

बिहार में एनडीए की नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीतीश फ्लोर टेस्ट में हुए पास
नीतीश फ्लोर टेस्ट में हुए पास


पटना: जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नीतीश कुमार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में पास हो गये हैं। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले। इस दौरान विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के साथ ही बिहार में चली आ रही सियासी उठापटक फिलहाल थम गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का दावा किया था। 

यह भी पढ़ें: ठाकुर के कुएं चेतन आनंद का राजद पर हमला, जानिये क्या बोले पार्टी MLA? 

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरूआत सोमवार को द्विसदनीय विधायिका के सदस्यों को राज्यपाल के पारंपरिक संबोधन के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद विधानसभा विश्वास मत से पहले अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अवध बिहारी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटा दिया गया।










संबंधित समाचार