Bihar Election Results: क्या नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के CM?

डीएन ब्यूरो

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही एक और सवाल सामने आ रहा है। ये सवाल है कि क्या इस बार फिर से नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस सवाल का जवाब

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मतहान हासिल हुए हैं। जिसके अब सबकी नजर बिहार के सीएम पर होगी। सभी के मन में ये सवाल है कि इस बार आखिर कौन बनेगा बिहार का सीएम।

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की जगह लेने का कोई सवाल ही नहीं है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि- मैं बिहार की जनता को चौथी बार NDA के ऊपर अपना विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। हिंदुस्तान की राजनीति में बहुत कम CM होंगे जिनपर चौथी बार जनता ने भरोसा जताया हो। बिहार की जनता ने NDA गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है, इसमें कोई कन्फ्यूज़न नहीं है।

चुनाव से पहले भाजपा ने की थी घोषणा
बता दें कि बिहार विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की है और एनडीए की नंबर एक पार्टी बन गई है। हालांकि चुनाव से पहले ही भाजपा ने कहा था कि चाहे कम सीटें ही क्यों ना मिले पर इस बार भी सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे।










संबंधित समाचार