Bihar Crime News: बिहार के सिवान में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े की 20 लाख की लूट!

बिहार के सिवान में हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने इंडिया वन फ्रेंचाइजी के कर्मियों से 20 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2023, 1:47 PM IST
google-preferred

सिवान: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।अपराधी को पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है जिससे अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने सीवान में इंडिया वन फ्रेंचाइजी के कर्मियों से 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर महावीर मंदिर के पास की है। 

महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि इंडिया वन फ्रेंचाइजी के कर्मी एटीएम में रुपये डालने के लिए पहुंचे थे लेकिन इस बीच आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फ्रेंचाइजी के कर्मियों ने बताया कि वे तक्कीपुर महावीर मंदिर के पास स्थित एटीएम में रुपये डालने गये थे। लेकिन उनके साथ फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं आए थे। 

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना की जांच चल रही है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
 

No related posts found.