Bihar Teachers Recruitment: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा की काउंसलिंग शुरू, जानें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

डीएन ब्यूरो

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से
शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से


गोपालगंज: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है। इसमें अगस्त 2023 में पहले चरण की परीक्षा में पास हुए शेष अभ्यर्थी और दूसरे चरण के उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी अपने-अपने प्रमाणपत्रों की जांच कराएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया आज से लेकर 30 दिसंबर तक चलेगी।

शिक्षा विभाग ने बताया कि काउंसलिंग की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। शहर के आंबेडकर भवन में निर्धारित तिथियों को काउंसलिंग सुबह के 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी। इसमें पहले दिन सोमवार को अगस्त 2023 में पहले चरण की परीक्षा में सभी विषयों में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के उत्तीर्ण हुए शेष अभ्यर्थी तथा 26 दिसंबर को मध्य विद्यालय कक्षा छह से लेकर आठ के सभी विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 27 दिसंबर को माध्यमिक कक्षा नौ और 10 के सभी विषयों के अभ्यर्थी तथा 28 दिसंबर को उच्च माध्यमिक कक्षा 11 व 12 के सभी विषयों के अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे। 30 दिसंबर को प्राथमिक कक्षा एक से लेकर 5 के सभी विषयों के अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी काउंसलिंग में अपने जरूरी कागजात लाना न भूलें। सभी अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ, मूल आधार प्रमाणपत्र, सीटीईटी, बीटीईटी व एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश पत्र और उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति अपने साथ जरूर लेकर आएं।

इसके अलावा सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल और बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, इसकी भी एक-एक स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति अपने साथ लेकर आएं।
 










संबंधित समाचार