बिहार: सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बिहार के कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना में कार्यरत एक सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Updated : 1 August 2023, 9:54 AM IST
google-preferred

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना में कार्यरत एक सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना का कारण प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन जहां उक्त सिपाही रह रहे थे पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक के समक्ष सिपाही के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक सिपाही की पहचान बेतिया जिला निवासी चमन गिरि के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दूरभाष पर दी गई है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन कटिहार के लिए निकल चुके है।

 

Published : 
  • 1 August 2023, 9:54 AM IST

Related News

No related posts found.