Bihar: चंद्रशेखर ने दिया फिर विवादित बयान, रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह दावा करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि रामचरितमानस जैसे प्राचीन ग्रंथों में इतने हानिकारक तत्व हैं कि उनकी तुलना ‘‘पोटेशियम साइनाइड’’ से की जा सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2023, 6:01 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह दावा करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि रामचरितमानस जैसे प्राचीन ग्रंथों में इतने हानिकारक तत्व हैं कि उनकी तुलना ‘‘पोटेशियम साइनाइड’’ से की जा सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने  एक कार्यक्रम में इस आशय की टिप्पणी की, जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरा विचार नहीं है, बल्कि हिंदी के बड़े लेखक नागार्जुन और समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया ने भी कहा है कि रामचरितमानस में कई प्रतिगामी विचार हैं।’’ मंत्री की इसी तरह की टिप्पणियों से इस साल की शुरुआत में विवाद पैदा हुआ था।

चंद्रशेखर ने स्वीकार किया, ‘‘शास्त्रों में बहुत सी महान बातें हैं’’ लेकिन ‘‘अगर किसी दावत में पोटेशियम साइनाइड छिड़ककर 55 व्यंजन परोसे जाते हैं, तो भोजन खाने लायक नहीं रह जाता।’’

राजद नेता ने आरोप लगाया कि जातिगत भेदभाव के बारे में उनकी टिप्पणियों के बाद उन्हें अपशब्द कहे गए और हमले की धमकियां भी मिलीं, लेकिन जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने इसी तरह की चिंता व्यक्त की तो किसी को कोई समस्या नहीं हुई।

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि जाति जनगणना समतावादी समाज बनाने की दिशा में एक आवश्यक कदम है जिसमें गटर की सफाई जैसे कार्यों में शामिल लोगों के लिए सम्मान सुनिश्चित किया गया।

हालांकि, राजद के वरिष्ठ नेता को सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि उनकी अपनी पार्टी ने उनकी टिप्पणियों से खुद को दूर रखने की कोशिश की।

भाजपा मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने कहा, ‘‘शिक्षा मंत्री ने महान सनातन धर्म का अपमान किया है, जिसमें संत रविदास और स्वामी विवेकानंद जैसे प्रगतिशील लोग शामिल हैं। हम जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अपमान पर चुप क्यों हैं।’’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, ‘‘संविधान में कहा गया है कि सभी धर्मों को समान सम्मान दिया जाना चाहिए। ऐसा लगता है कि कुछ लोग महज सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहते हैं, जिसे हम अस्वीकार करते हैं।’’

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सच है कि हमारी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए खड़ी है, लेकिन यह सभी धर्मों के सम्मान के लिए भी खड़ी है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी बयान से बचना चाहिए।’’

No related posts found.