Happy New Year: नए साल पर इस तरह मनाए जश्न, इस पौधे से आएगीं घर में नई खुशियां जानिए पूरी खबर

नए साल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सभी नए साल को सैलिब्रेट करने के लिए अपने तरह से तैयारी कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 December 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

पटना: नए साल 2024 के आगमन के लिए कुछ दिन ही शेष बचे हैं ऐसे में देश में सभी जगह जश्न का माहौल है। लोग नूतन वर्ष का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका नया साल अच्छा और शुभ हो। घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वातावरण बना रहे इसके लिए लोग नए साल सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।

न्यू ईयर का लुत्फ उठाने के लिए कुछ लोग होटल में पार्टी करते हैं तो  कुछ लोग अपने माता-पिता और भाई बहिनों के साथ घर पर ही न्यू ईयर का जश्न मनाते हैं। कुछ लोग मंदिर में जाकर पूजा करते हैं तो कई लोग गरीबों को दान देकर न्यू इयर सैलीब्रेट करते हैं लेकिन ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नए साल के मौके पर अपने पर्यावरण का खास ख्याल रखते हैं। वह अपने घर के लिए पेड़-पौधे की खरीदारी करते हैं। जिससे उन्हें शुद्ध हवा और पॉजिटिविटी के साथ खुशहाली भी मिलती रहे।

ऐसे में यदि आप भी अपने आने वाले साल को बेहतर बनाने की सोच रहे हैं तो आप भी नए साल का स्वागत इनडोर प्लांट खरीदकर कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वास्तु के अनुसार अगर आप अपने घर इन पौधों को ले जाते हैं तो निश्चित ही आपके घर में शुद्ध और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ सुख, शांति और समृद्धि के रूप में खुशियां आएंगी। नए साल के मौके पर आप एंग्लोनेम, वेरीगेटेड जेड , फहथस , स्नेक प्लांट,चमेली, तुलती,एलोवेरा ,बैम्बू प्लांट और रबर प्लांट आदि के पौधा खरीद सकते हैं या एक -दूसरे को पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नए साल में इन पौधों को लगाने से घर में सुख -शांति आती है। इन पौधों को लगाने से पर्यावरण को विशेष लाभ तो होता ही है साथ ही इनमें कई गुण होते हैं जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए कारगर सिद्ध होते हैं।

Published : 
  • 25 December 2023, 4:09 PM IST

Related News

No related posts found.