Bihar BPSC Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग मेन्स परीक्षा की तारीख आई सामने, जानें जरूरी जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है। आयोग के अनुसार परीक्षा 3 जनवरी से शुरू हो रही है। पटना मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर पेपर होंगे। एडमिट कार्ड को आयोग की आफिसियल वेबसाइट पर एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 12:54 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की कार्यक्रम तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 3 जनवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी तथा ऐच्छिक विषय की परीक्षा 20 एवं 21 जनवरी को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग के अनुसार 3 जनवरी को सामान्य हिंदी, 4 जनवरी को सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र एवं 5 जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र एवं 6 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता होगी। वहीं, एकीकृत परीक्षा के संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक के एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा 20 एवं 21 जनवरी को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक एवं 2 बजे से 5 बजे तक 2 पालियों में आयोजित की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि यानी 3 जनवरी से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। ध्यान दें कि एडमिट कार्ड बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। किसी भी उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा, उन्हें ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी आयोग के वेबसाइट पर जाकर चेक की जा सकती है।

No related posts found.