Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, 18,000 से अधिक बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा को किया जाएगा बहाल!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल होने के बाद बर्खास्त की गई 18,000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाओं को बहाल किया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, 18,000 से अधिक बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा को किया जाएगा बहाल!

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल होने के बाद बर्खास्त की गई 18,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाओं को बहाल किया जाएगा।

कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और अनुरोध किया कि सरकार 'सेविकाओं' और 'सहायिकाओं' को दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाने पर विचार करे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी सरकार समय-समय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाती रही है और 'आपके अनुरोध को देखते हुए इसमें जल्द ही उचित बढ़ोतरी की जाएगी।''

Exit mobile version