Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Election LIVE: प्रथम चरण की वोटिंग के लिए बूथों पर लंबी लाइन, कई जगहों पर देर से शुरू हुआ मतदान

बिहार विधान सभा के लिये प्रथम चरण की वोटिंग के लिये राज्य में मतदान शुरू हो चुका है। कई जगहों पर वोटर्स की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। पढिये, बिहार चुनाव और मतदान का ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Election LIVE: प्रथम चरण की वोटिंग के लिए बूथों पर लंबी लाइन, कई जगहों पर देर से शुरू हुआ मतदान

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव क लिये पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। पोलिंग बूथों पर मतदान के लिये मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई बूथों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जबकि कई बूथों पर देर से मतदान शुरू हुआ। 

राज्य के 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के लिये मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दे रही है। 

राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज वोट डालकर चुनावी मैदान में उतरे 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 

वोटिंग के लिये हर बूथ और हर जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। 

Exit mobile version