नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान मं राज्य के वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें ल गी हुई है और कोरोना के मद्देनजर सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज को मिले ताजे आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9.30 बजे तक राज्य के 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर 7.17 वोटिंग हो चुकी है। कुछ बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ, जिस कारण वोटिंग के आंकड़ों पर भी प्रभाव पड़ा है।
मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 175, 164, 53, 42A, 22 पर ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है। इसके अलावा सुबह से कई अन्य विधानसभाओं से भी इश तरह की छिटपुट शिकायतें सामने आ रही है।
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 50 और 67 पर भी सुबह काफी देर तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। यहां VVPAT मशीन में खराबी आ गयी थी। कुछ सीटों पर भी ईवीएम में दिक्कत की शिकायत आई थी। मशीनों को ठीक करने के बाद में करीब नौ बजे यहां पर वोटिंग शुरू हुई।
प्रथम चरण के मतदान से राज्य के आठ मंत्रियों सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।