Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक पर उठे सवाल, दूसरी बीवी कृतिका को लगी मिर्ची, बिग बॉस का घर बना अखाड़ा

Bigg Boss OTT 3 शुरू होने के बाद से ही चर्चाओं में है। दो दिन हुए नहीं कि घरवालों के बीच घमासान शुरू हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 5:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) जब से शुरू हुआ है, तभी से घर जंग का मैदान बना हुआ है। शो में कभी खाने को लेकर लड़ाई हो रही है तो कभी वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन के बीच युद्ध हो रहा है।

अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में घरवालों के बीच मुद्दों पर बात होगी। दीपिक चौरसिया के साथ आज का मुद्दा में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में उनके गेम पर चर्चा होने वाली है। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया कि आज का मुद्दा टास्क ने घरवालों के बीच आग लगा दी। 

बिग बॉस के घर में चिल्लम-चिल्ली

प्रोमो की शुरुआत दीपक चौरसिया के अरमान मलिक से सवाल पूछने से शुरू होती है। दीपक यूट्यूबर से पूछते हैं, "आप अपनी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कैसे इस शो में कॉन्ट्रीब्यूट करेंगे शो में।" इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान ने कहा, "10 मिनट की भी फुटेज दिखा दोगे ना आप इनके साथ, मैं मान जाऊंगा।"

कृतिका मलिक ने ली पति की साइड

फिर दीपक चौरसिया ने रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से पूछा कि उन्हें इसको लेकर क्या लगता है। तब अभिनेता ने कहा, "मैंने अरमान भाई को वॉलंटियर करते नहीं देखा।" जब अरमान पर इल्जाम लगे तो उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक चुप नहीं रहीं। उन्होंने पति की साइड लेते हुए कहा, "तीनों अपनी गेम खेल रहे हैं, अपनी बातें कर रहे हैं, नहीं।"

इसके बाद सभी घरवालों के बीच गंदी लड़ाई हो जाती है। रणवीर शौरी, विशाल पांडे, सना सुल्तान और लव कटारिया एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। शो का ये प्रोमो किसी हाई वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं है। ये देख साफ लगता है कि आज का एपिसोड दमदार होने वाला है।

Published : 
  • 23 June 2024, 5:28 PM IST