प्रिंस विलियम का फोन हैक वाद मामले को लेकर बड़ा अपडेट, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक के ब्रिटिश अखबार समूह के खिलाफ 2020 में “बहुत बड़ी राशि” के बदले फोन-हैकिंग वाद में समझौता किया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रिंस विलियम (फाइल फोटो)
प्रिंस विलियम (फाइल फोटो)


लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक के ब्रिटिश अखबार समूह के खिलाफ 2020 में “बहुत बड़ी राशि” के बदले फोन-हैकिंग वाद में समझौता किया था। मंगलवार को लंदन में सुनवाई के लिए पेश किए गए अदालती दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई।

प्रिंस ऑफ वेल्स (40) कथित तौर पर शाही परिवार द्वारा किए गए एक “गुप्त समझौते” का हिस्सा थे, जिसे ‘न्यूज ग्रुप न्यूजपेपर्स (एनजीएन)’ ने नकार दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विलियम के छोटे भाई प्रिंस हैरी, एनजीएन के इस दावे के खिलाफ लड़ रहे हैं कि उनके पास लंदन में उच्च न्यायालय में दावा करने की समयसीमा समाप्त हो गई है। इस सप्ताह तीन दिवसीय सुनवाई के लिए मामले की सुनवाई शुरू हुई है।

यह भी पढ़ें | ट्विटर ने बीबीसी पर की ये टिप्पणी, ब्रिटिश मीडिया ने जताई आपत्ति, जानिये क्या है पूरा मामला

‘द सन’ के प्रकाशक एनजीएन और अब बंद हो चुके ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ अखबार के खिलाफ 38 वर्षीय ड्यूक ऑफ ससेक्स ने वाद दायर किया है। यह वाद कथित तौर पर गैरकानूनी सूचना इकट्ठा करने के आरोप को लेकर दायर किया गया है।

'द डेली टेलीग्राफ' के अनुसार, एनजीएन न्यायमूर्ति टिमोथी फैंकोर्ट से दावा खारिज करने के लिए कह रहा है। उसका तर्क है कि इसे (दावा) बहुत देर से लाया गया है।

अदालती दस्तावेज में कहा गया, “प्रिंस ऑफ वेल्स, विलियम ने इसी तरह एनजीएन के खिलाफ एक दावा पेश किया था, जिसे उसने 2020 में एक बहुत बड़ी राशि का भुगतान कर सुलझाया।”

यह भी पढ़ें | Islamabad: ब्रिटेन के प्रिंस दशक बाद करेंगे पाकिस्तान का दौरा

दस्तावेज में हालांकि विलियम द्वारा किए गए समझौते के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।










संबंधित समाचार