कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली पुलिस दाखिल की चार्जशीट, जानिये पूरा केस

दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध करने के आरोप में कुख्यात बदमाश दीपक बॉक्सर के खिलाफ यहां की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 6:17 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध करने के आरोप में कुख्यात बदमाश दीपक बॉक्सर के खिलाफ यहां की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 13 जुलाई को दाखिल अपनी अंतिम रिपोर्ट में गोगी गैंग के कथित सदस्य दीपक को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोपित किया है।

विशेष न्यायाधीश शैलेन्द्र मलिक ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है।

इससे पहले अदालत ने दीपक के खिलाफ मामले की जांच की अवधि 90 दिन से बढ़ाने से 11 जुलाई को इनकार कर दिया था और कहा था कि कानून में ऐसी उम्मीद की जाती है कि कोई जांच एजेंसी अनावश्यक देरी किए बिना जांच पूरी करे।

पुलिस ने कहा कि दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को नौ दिसंबर 2020 को इस मामले में ‘‘भगोड़ा अपराधी’’ घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक उसे मेक्सिको से प्रत्यर्पण के बाद 15 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

Published : 

No related posts found.