नांदेड़ में गोदावरी के तट पर मिलीं मृत मछलियों को लेकर बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में गोदावरी नदी के तट पर बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं जिसके बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने जांच शुरू कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में गोदावरी नदी के तट पर बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं जिसके बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नांदेड़ नगरपालिका आयुक्त सुनील लहाने ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि नदी के गोवर्धन, नगीना और बांदा घाटों पर शनिवार और रविवार को मछलियां मृत पाई गईं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: घुघली के पोखरे में डाला गया जहर, विषैले पानी से हुई ये बड़ी त्रासदी

उन्होंने बताया कि नदी के तटों से करीब एक ट्रक मृत मछलियां बरामद की गईं।

लहाने ने कहा, ‘‘हम अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। एमपीसीबी ने आगे की जांच के लिए मृत मछलियों के नमूने ले लिए हैं।’’

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मराठवाड़ा के नांदेड़ और हिंगोली जिले में भूकंप के झटके, जानें- कितनी रही तीव्रता

उन्होंने कहा, ‘‘यहां पानी का प्रवाह कम है। हम ये नहीं कह सकते हैं कि पानी में घुली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई है। नांदेड़ का अपशिष्ट जल गोदावरी नदी में जाता है और इस अपशिष्ट जल के शोधन के लिए हमारी योजना को मंजूरी मिल गई है। यह समस्या भी जल्द खत्म हो जाएगी।’’










संबंधित समाचार