समीर वानखड़े के खिलाफ जांच में बड़ा अपडेट, सीबीआई ने अब इस मॉडल से की पूछताछ

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने (एनसबीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखड़े के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को मॉडल मुनमुन धमीचा से पूछताछ की। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ धमीचा को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मॉडल मुनमुन धमीचा से पूछताछ की
मॉडल मुनमुन धमीचा से पूछताछ की


नयी दिल्ली:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसबीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखड़े के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को मॉडल मुनमुन धमीचा से पूछताछ की। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ धमीचा को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि धमीचा आज सुबह यहां सीबीआई मुख्यालय में जांच दल के सामने पेश हुईं और उनसे पूछताछ जारी है।

उन्होंने कहा कि वह कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर 2021 को आर्यन खान के साथ एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल थीं।

एनसीबी ने कहा कि आरोप था कि धमीचा के पास से एनसीबी की छापेमारी के दौरान पांच ग्राम चरस मिली थी।

बाद में एनसीबी की एक विशेष जांच टीम (एसईटी) ने मुंबई के तत्कालीन एनसीबी जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की 'निगरानी' में क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी में कई खामियों और अनियमितताओं को उजागर किया।

एनसीबी ने आरोप लगाया था कि केपी गोसावी नाम के एक निजी व्यक्ति और उसके सहयोगी प्रभाकर सेल को वानखेड़े के निर्देश पर दो अक्टूबर, 2021 को क्रूज जहाज पर मारे गए छापे में स्वतंत्र गवाह के रूप में शामिल किया गया था। प्रभाकर सेल की मौत हो चुकी है।

मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गोसावी, उसके सहयोगी सैनविले डिसूजा और अन्य ने कथित तौर पर आर्यन के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रची थी।

सीबीआई ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2008 बैच के अधिकारी वानखड़े और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।










संबंधित समाचार