Israeli Embassy Blast: दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने बरामद की ये चीजें, FIR दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘‘अज्ञात’’ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 December 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘‘अज्ञात’’ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर शुक्रवार रात तुगलक रोड पुलिस थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 (जीवन या संपत्ति को खतरे में डालने वाला विस्फोट करने का दंड) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

यह विस्फोट मंगलवार शाम को पृथ्वीराज रोड पर प्लॉट संख्या-4 पर स्थित 'नंदा हाउस' और प्लॉट संख्या-2 पर स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान की चारदीवारी वाले क्षेत्र में हुआ। इस क्षेत्र में झाड़ियां और पेड़-पौधें हैं तथा कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है।

घटनास्थल से इजराइली राजदूत को ‘‘अभद्र’’ भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक, अंग्रेजी में लिखे गए एक पेज के इस पत्र का संबध 'सर अल्लाह रेसिस्टेंस' नामक संगठन से होने का संदेह हैं। इसमें ‘यहूदी’, ‘फलस्तीन’ और ‘गाजा’ जैसे शब्दों का जिक्र था।

पुलिस ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि वह प्राथमिकी दर्ज करने की योजना बना रही है, क्योंकि उसे इजराइली राजदूत को धमकी देने की साजिश की ओर इशारा करने वाले 'महत्वपूर्ण सबूत' मिले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अन्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि गहरी साजिश का पता लगाने के लिए मामला विशेष प्रकोष्ठ को सौंपा जा सकता है।

मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जिसमें उन्हें एक संदिग्ध नजर आया, जो एक ऑटोरिक्शा में जामिया नगर से आया था।

पुलिस ने कई ऑटोरिक्शा चालकों से पूछताछ की है, जिसमें विस्फोट होने से पहले संदिग्ध को घटनास्थल पर लाने वाला चालक भी शामिल है। हालांकि, पुलिस अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से एक घड़ी का टूटा हुआ डायल और कुछ छर्रे बरामद किए हैं। हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट में उनका इस्तेमाल किया गया था।

जांच अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, जहां विस्फोट में इस्तेमाल किए गए घटकों का पता लगाने के लिए मौके से एकत्र किए गए नमूने भेजे गए हैं।

घटना के संबंध में पुलिस ने 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने विस्फोट की तेज आवाज सुनने का दावा किया था।

Published : 
  • 30 December 2023, 12:40 PM IST

Related News

No related posts found.