Uttar Pradesh : प्रतापगढ़ में पुलिस कस्टडी में बंदी पर चाक़ू से हमले के मामले में बड़ा अपडेट, एक गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दीवानी-कचहरी में सोमवार को पेशी पर ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में एक बंदी पर चाकू से हमला किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2023, 3:07 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दीवानी-कचहरी में सोमवार को पेशी पर ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में एक बंदी पर चाकू से हमला किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विद्यासागर मिश्रा ने सोमवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम का आरोपी अटल विहारी (40) जिला जेल में निरुद्ध है, जिसको सोमवार को पेशी पर कचहरी लाया गया था।

एएसपी ने बताया कि लगभग दस बजे कचहरी लॉकअप से उसको पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था, तभी दीवानी परिसर में उस पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से वह मामूली तौर पर घायल हो गया।

उन्‍होंने बताया कि घटनास्‍थल पर ही हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया। एएसपी ने बताया कि हमलावर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का भाई है। पुलिस हमलावर से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Published : 

No related posts found.