टाटा समूह और राजेश गोपीनाथन के रिश्तों को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 March 2023, 1:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं। टाटा समूह के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा संस और टीसीएस ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि समूह को एक भरोसेमंद और अनुभवी व्यक्ति चाहिए, इसलिए दोनों अधिकारियों के बीच इस बारे में शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘गोपीनाथन के नोटिस की अवधि 15 सितंबर को खत्म हो जाएगी। इसके बाद भी टाटा समूह में गोपीनाथन को सलाहकार भूमिका में बनाए रखने के बारे में चंद्रशेखरन ने उनसे बात की है।’’

हालांकि गोपानाथन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टाटा समूह के साथ परामर्शदाता के तौर पर जुड़ने की उनकी तत्काल कोई योजना नहीं है।

Published : 
  • 21 March 2023, 1:40 PM IST

Related News

No related posts found.