Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना

फतेहपुर जिले के बिंदकी के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक घर में चोरों ने जबरदस्त कहर बरपाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना

फतेहपुर: जिले के बिंदकी के जाफरगंज थाना क्षेत्र के दरौटा लालपुर गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी जगरूप प्रजापति के घर में सोमवार देर रात चोरों ने 9 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।  

जानकारी के मुताबिक, चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और घर में रखे नकदी और कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई।  

शादी की खुशियां मातम में बदलीं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जगरूप प्रजापति के बेटे अमरजीत की शादी 6 मार्च को होनी है और 2 मार्च को तिलक समारोह निर्धारित था। शादी की तैयारियों के लिए घर में 2 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण रखे गए थे।  

जेवरात और नकदी ले गए चोर 
जानकारी के मुताबिक चोरों ने बक्से और ब्रीफकेस को छत पर ले जाकर तोड़ा और उसमें से नकदी, सोने की मांग, नथुनी, हार, मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन समेत कई कीमती गहने चुरा लिए। चांदी के जेवरात में हाथ-फूल, बाजूबंद, हाफ पेटी, पायल, तोड़िया, बिछिया और चांदी के सिक्के भी चोरी हो गए।  

परिवार में मचा कोहराम  
चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुई, जब घरवालों ने बिखरा सामान देखा। चोरी की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। जगरूप प्रजापति फूट-फूटकर रोने लगे। उनकी बेटी प्रतिभा देवी ने पुष्टि की कि चोरी में कुल 9 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।  

पुलिस ने शुरू की जांच  
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जगरूप प्रजापति वर्तमान में खेती और भैंस पालन कर परिवार का खर्च चला रहे हैं।  

स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील  
चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और संपत्ति बरामद करने की मांग की है।

पुलिस जांच जारी है और इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

Exit mobile version