सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, पश्चिमी सिंहभूम में 10 विस्फोटक बरामद

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दस विस्फोटक बरामद किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 May 2023, 5:10 PM IST
google-preferred

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दस विस्फोटक बरामद किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  टोन्टो पुलिस थाना इलाके में तुमबहाका गांव के निकट वनक्षेत्र से छह विस्फोटक बरामद किए गए। वहीं गोइलकेरा पुलिस थाना इलाके में पांच किलोग्राम विस्फोटक मिला। बम निष्क्रिय दस्ते ने सभी विस्फोटकों को नष्ट कर दिया।

सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान के दौरान ये विस्फोटक बरामद किए।

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटकों से जनवरी से अब तक आठ लोग मारे गए हैं और 20घायल हुए हैं।

Published : 
  • 31 May 2023, 5:10 PM IST

Related News

No related posts found.