

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दस विस्फोटक बरामद किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दस विस्फोटक बरामद किए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टोन्टो पुलिस थाना इलाके में तुमबहाका गांव के निकट वनक्षेत्र से छह विस्फोटक बरामद किए गए। वहीं गोइलकेरा पुलिस थाना इलाके में पांच किलोग्राम विस्फोटक मिला। बम निष्क्रिय दस्ते ने सभी विस्फोटकों को नष्ट कर दिया।
सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान के दौरान ये विस्फोटक बरामद किए।
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटकों से जनवरी से अब तक आठ लोग मारे गए हैं और 20घायल हुए हैं।
No related posts found.