Site icon Hindi Dynamite News

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद बैकफुट पर ITM महराजगंज का प्रबंध तंत्र, पांच छात्र निष्कासित

महराजगंज जिले के चेहरी स्थित आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज में दो साल से चल रही रैगिंग का डाइनामाइट न्यूज़ पर भंडाफोड़ होते ही ITM महराजगंज के प्रबंध तंत्र में खलबली मच गयी। आनन-फानन में अपने दामन को बचाने के लिए पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन कालेज के प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्यवाही कब करेगा? पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद बैकफुट पर ITM महराजगंज का प्रबंध तंत्र, पांच छात्र निष्कासित

महराजगंज: जिला प्रशासन और खुफिया तंत्र की नाकामी के चलते दो साल से रैगिंग जैसे जहर को पीने को मजबूर ITM महराजगंज के छात्रों के संघर्ष को डाइनामाइट न्यूज़ का साथ मिलने के बाद बड़ी राहत मिली है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज ज़िले के विवादित ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग और पिटाई के बाद भड़के छात्र, हंगामा, पुलिस जुटी मैनेजमेंट को बचाने में

यह भी पढ़ेंः दो साल से होती रही रैगिंग लेकिन सोया रहा जिला प्रशासन और खुफिया तंत्र? ITM महराजगंज के प्रबंध तंत्र को किस स्वार्थ में बचाते रहे अफसर?

कालेज के प्रबंध तंत्र ने अपना दामन बचाने के लिए पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्यवाही कब करेगा? क्या हर बार की तरह जिला प्रशासन इस बार भी कालेज के मैनेजमेंट को बचा लेगा? क्या जिला प्रशासन के अफसर नाकाम साबित हुए एलआईयू के जिम्मेदारों पर कार्यवाही करेंगे?

 यह भी पढ़ेंः महराजगंज आईटीएम में बवाल, तोड़फोड़.. छात्रों की पिटाई.. पुलिस ने कालेज प्रबंधन के आगे टेके घुटने

यह भी पढ़ेंः महराजगंज के बदनाम केएमसी हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत, भारी हंगामा 

इन छात्रों को किया गया निष्कासित: 
1.    मोहम्मद आजम पुत्र नूर मोहम्मद
2.    मोहम्मद इमरान पुत्र नसरुद्दीन 
3.    मोहम्मद करीम पुत्र अब्दुल वाहिद 
4.    हर्ष सिंह पुत्र अविनाश सिंह
5.    आदर्श सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह

Exit mobile version