सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में करेंगे भारत की अगुआई

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 2:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया।

एकदिवसीय विश्वकप के हालिया फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत ने विश्व कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला के लिए चुना है जिनमें प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं।

श्रृंखला के शुरुआती तीन मैच में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे और इन मैचों में उपकप्तानी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण श्रृंखला के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे।

टीम इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

No related posts found.