उत्तराखंड हाई कोर्ट से पीसीसीएफ राजीव भरतरी को बड़ी राहत, पद पर बहाली के आदेश

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रदेश के पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) राजीव भरतरी को एक बड़ी राहत देते हुए उन्हें पद पर बहाल करने के आदेश दिए।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड उच्च न्यायालय
उत्तराखंड उच्च न्यायालय


नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रदेश के पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) राजीव भरतरी को एक बड़ी राहत देते हुए उन्हें पद पर बहाल करने के आदेश दिए।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार को भरतरी को मंगलवार सुबह दस बजे तक प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर बहाल करने का निर्देश दिया।

भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भरतरी को नवंबर 2021 में पीसीसीएफ के पद से हटाकर उत्तराखंड वन्यजीव बोर्ड का प्रमुख बना दिया गया था।

भरतरी ने राज्य सरकार के इस आदेश को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण और उत्तराखंड उच्च न्यायालय में इस आधार पर चुनौती दी थी कि उन्हें हटाए जाने के पीछे राजनीतिक कारण थे।










संबंधित समाचार