एवरेस्ट स्कूल कांड से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर.. पुलिस ने बढ़ायी धाराएं.. कसा शिकंजा

महराजगंज जिले के बेहद चर्चित हो चुके लड़कियों के बाथरुम में चोरी से खुफिया कैमरा लगाये जाने के मामले में इस समय डाइनामाइट न्यूज़ पर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। एवरेस्ट स्कूल कांड में पुलिस ने कल एफआईआर दर्ज की थी तब धाराएं सामान्य थीं लेकिन आज पुलिस ने कई गंभीर धाराएं जोड़कर स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खोजी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2018, 2:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: इस समय डाइनामाइट न्यूज़ पर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। एवरेस्ट स्कूल कांड में पुलिस ने कल गुरुवार को शाम 5 बजकर 39 मिनट एफआईआर दर्ज की थी तब धाराएं सामान्य थीं लेकिन अब से कुछ देर पहले पुलिस ने कई गंभीर धाराएं जोड़कर स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में लटका ताला, देखिये कैसे कटी.. प्रबंधक आंखो पुरो की महिला थाने में पहली रात

देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ एवरेस्ट स्कूल कांड से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले आप तक पहुंचा रहा है, इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं कि मुकदमा दर्ज करते समय कल मुकदमा अपराध संख्या 446/2018 में तार धाराएं 67, 68, 17 व 18 थीं लेकिन अबसे कुछ देर पहले विवेचना के दौरान पुलिस ने कई गंभीर धाराएं बढ़ा दी हैं। नयी धाराओं में पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा 13,14 तथा 4/6 स्त्री अभिष्ट रुपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 और 354 आईपीसी तथा 7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट जोड़कर आरोपियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इससे इनको जमानत मिलने में खासी दिक्कत आने वाली है।

महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी

डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी रिपोर्टरों को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पुलिस दो मोबाइल, एक हिडन कैमरा, एक चिप व स्कूल की प्रबंधक आंखो पुरो सहित कुल तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी दिखाने जा रही है। इनमें से एक सैमसंग मोबाइल है और इसमें अश्लील वीडियो की क्लिपिंग्स है, जिसे पुलिस न्यायालय में बतौर साक्ष्य प्रस्तुत करेगी।

महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा

आरोपियों को थोड़ी देर में न्यायालय में पेश किया जायेगा.. जहां से यह तय होगा कि ये जेल जाएंगे या छूटेंगे..

(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )

Published :