यूपी की बड़ी खबर: सीनियर IPS अफसर विजय कुमार कार्यवाहक DGP बनाए गए, जानिये उनके बारे में

उत्तर प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है। सीनियर आईपीएस अफसर विजय कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2023, 10:38 AM IST
google-preferred

लखनऊ: तमाम तरह की अटकलों को दरकिनार करते हुए बुधवार को आखिरकार उत्तर प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है। सीनियर आईपीएस अफसर विजय कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है।

विजय कुमार वर्तमान में DG विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इस पद के साथ ही वह यूपी DGP का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीनियर आईपीएस अफसर विजय कुमार को नया पुलिस निदेशक बनाये जाने का आदेश दिया।

कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद इस पद के लिये विजय कुमार के नाम का ऐलान किया गया। आरके विश्वकर्मा से पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

1988 बैच के IPS विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। संभव है कि इसके बाद ही स्थायी DGP के नाम पर विचार किया जा सकता है।

Published : 

No related posts found.