

जिला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव पुत्र भगवन्त यादव ने एसपी से शिकायत की है कि मिठौरा गांव के कुछ मनबढ़ो ने मेरे भाई को मारपीट कर एक पैर तोड़ दिया, जो जिला अस्पताल में भर्ती है, लेकिन पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः सिन्दुरिया थाने की पुलिस के मनमानी के खिलाफ वार्ड नम्बर 10 के जिला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव पुत्र भगवन्त यादव ने एसपी को पत्र देकर फरियाद की है। पुलिस पर आरोप है कि मिठौरा ग्राम के कुछ मनबढ़ो ने मेरे भाई को मारपीट कर एक पैर तोड़ दिया है, जो जिला अस्पताल में भर्ती है, लेकिन पुलिस इस मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है।
एसपी को दिए तहरीर के अनुसार जिला पंचायत सदस्य ने कहा है कि मिठौरा दुर्गा मंदिर के पास आरसीसी रोड का निर्माण कराए हैं। जिसे मिठौरा गांव के कुछ दबंग लोग जबरदस्ती तोड़ दिया और विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। यह विवाद सिन्दुरिया थाने पर पहुंचा। सिन्दुरिया पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करके दोनों पक्षों को बुलाकर धारा 151 में चालान कर दिया।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि 24 जनवरी को मैंने एसपी को एक शिकायती पत्र देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन फिर दबंगों ने 25 जनवरी को मेरे भाई को मारपीट कर एक पैर तोड़ दिया। जिससे मेरा भाई पूरी तरह से घायल हो गया है। जबकि घटना के दौरान थोड़ी ही दूर पर पुलिस तैनात थी। लेकिन मिठौरा पुलिस चौकी इंचार्ज और सिन्दुरिया थानाध्यक्ष ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके उलटे मुझे आपराधिक धाराओं में फंसाने की धमकी दे रहे है।
No related posts found.