Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: मुंबई में ड्रग्स की तस्करी में जुड़ा बड़ा नाम, NCB ने भेजा समन

मुंबई में ड्रग्स की तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में कई नए और बड़े नाम जुड़ते जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: मुंबई में ड्रग्स की तस्करी में जुड़ा बड़ा नाम, NCB ने भेजा समन

मुंबईः मुंबई में ड्रग्स की तस्करी का मायाजाल तेजी से फैलता ही जा रहा है। बता दें कि एनसीबी की ड्रग्स कार्रवाई में बड़ा नाम सामने आया है मुम्बई में मशहूर मुच्छड़ पानवाला का नाम इस मामले से जुड़ता हुआ दिख रहा है।

हाल ही में एनसीबी ने करवाई करते हुए करीब 200 किलो ड्रग्स जब्त किया है। एनसीबी ने इस मामले में मुच्छड़ पानवाला के मालिक को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दो दिन पहले ही एनसीबी ने इस मामले में अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है।

मुंबई में स्थित मुच्छड़ पानवाला

बता दें कि इन लोगों से एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान मुच्छड़ पानवाला का नाम सामने आया है और एनसीबी को संदेह है कि ये दोनों मुच्छड़ पानवाला को ड्रग्स की सप्लाई करते थे। एनसीबी अब इस दुकान के मालिक से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी कि कहीं ये पान में ड्रग्स में मिलाकर लोगों को तो नहीं देते थे।

Exit mobile version