अल्ट्राटेक सीमेंट की बड़ी छलांग, 13,000 करोड़ के निवेश से उत्पादन बढ़ाने का बनाया नया प्लान

डीएन ब्यूरो

सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक ने अपनी वृद्धि के तीसरे चरण में अपनी क्षमता में 2.19 करोड़ टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी करने के लिए 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की शनिवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अल्ट्राटेक सीमेंट
अल्ट्राटेक सीमेंट


नयी दिल्ली: सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक ने अपनी वृद्धि के तीसरे चरण में अपनी क्षमता में 2.19 करोड़ टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी करने के लिए 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की शनिवार को घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल ने कंपनी की उत्पादन क्षमता के विस्तार के तीसरे चरण पर 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसमें चार नई इकाइयां लगाने के अलावा इतनी ही पुरानी इकाइयों का विस्तार भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | आदित्य बिड़ला समूह ने किया इस नये कारोबारी बाजार में उतरने की घोषणा, जानिये कितना करेगा निवेश

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस विस्तार के बाद उसकी कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 18.2 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगी। इसकी मौजूदा क्षमता 13.24 करोड़ टन है।

दुनिया की तीसरी बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने कहा कि तीसरे चरण में स्थापित होने वाली नई परियोजनाओं से वाणिज्यिक उत्पादन वित्त वर्ष 2025-26 से चरणबद्ध ढंग से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें | Power Industry: गोयल ने बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह निवेश भारत की वृद्धि में अल्ट्राटेक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बीते सात वर्षों में कंपनी ने भारत की ढांचागत जरूरतों को पूरा करने पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है।










संबंधित समाचार