दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में बड़ी उछाल, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

टाटा मोटर्स का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 July 2023, 6:56 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 4,950.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी ब्रिटेन स्थित इकाई जगुआर लैंड रोवर और वाणिज्यिक वाहन कारोबार के बेहतर प्रदर्शन के चलते तिमाही नतीजे बेहतर रहे।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी।

टाटा मोटर्स ने बताया कि इस दौरान उसका कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध घाटा कम होकर 64.04 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 181.03 करोड़ रुपये था। एकल परिचालन आय सालाना आधार पर 14,793.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,733.05 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन तिमाही में जेएलआर और वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में तेजी से सुधार हुआ, जबकि यात्री वाहन कारोबार स्थिर था।

टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी पी बी बालाजी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत सही रही है और सभी वाहन खंडों ने मजबूत प्रदर्शन किया है। प्रत्येक व्यवसाय की विशिष्ट रणनीति के नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं और ये खंड संरचनात्मक रूप से मजबूत बन रहे हैं। साल के बाकी हिस्से में हमें इस गति के बने रहने और अपने घोषित लक्ष्यों को हासिल करने का पूरा भरोसा है।’’

समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर की आय 6.9 अरब पाउंड थी, जो सालाना आधार पर 57 प्रतिशत अधिक है, जबकि कर पूर्व लाभ 43.5 करोड़ पाउंड था।

कंपनी ने कहा कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय 4.4 प्रतिशत बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गई।

Published : 
  • 25 July 2023, 6:56 PM IST

Related News

No related posts found.