Site icon Hindi Dynamite News

IT Raid in UP: यूपी के कई जिलों में आईटी की छापेमारी, कारोबारियों में हड़कंप

यूपी के कानपुर, कन्नौज, बरेली समेत कई जगहों पर आईटी की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। आखिर क्यों हुई छापेमारी? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IT Raid in UP: यूपी के कई जिलों में आईटी की छापेमारी, कारोबारियों में हड़कंप

कानपुर: आयकर विभाग ने बुधवार को कानपुर, कन्नौज, बरेली समेत यूपी के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज के कारोबार से जुड़े 35 ठिकानों पर छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस रेड में खासतौर पर S&K पान मसाला ग्रुप, गणपति ट्रांसपोर्ट और कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारियों के परिसरों पर कार्रवाई हुई। आयकर अधिकारी घर, फैक्ट्री और गोदामों में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। छापेमारी से कानपुर और कन्नौज के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं और अंदरूनी बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर आयकर विभाग ने एक साथ इन सभी ठिकानों पर छापा मारा। 

बताया जा रहा है कि पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी जांच की गई है, जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल सकते हैं।

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने घरों, फैक्ट्रियों, गोदामों और कोल्ड स्टोरेज परिसरों में दस्तावेजों की जांच की। कानपुर और कन्नौज में जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा पड़ा, उनके बाहर आयकर विभाग की गाड़ियां तैनात नजर आईं, जिससे व्यापारी जगत में हलचल मच गई।

अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को एक संयुक्त ऑपरेशन बताया है। सभी कारोबारी आपस में व्यापारिक लेन-देन के जरिए जुड़े हुए थे और एक-दूसरे को माल की आपूर्ति करते थे।

Exit mobile version