Site icon Hindi Dynamite News

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को दिया गया पेपर, रात भर रटवाया

मेडिकल परीक्षा नीट विवाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक अभ्यर्थी ने कबूल किया कि परीक्षा से पहले उसे पेपर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को दिया गया पेपर, रात भर रटवाया

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिये आयोजित परीक्षा नीट-2024 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नीट परीक्षा पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। एक अभ्यर्थी ने दावा किया है कि परीक्षा से ठीक पहली वाली रात को उसे पेपर दिया गया था और रातभर उससे पेपर रटवाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में बिंदुवार जानिये नीट पेपर लीक में खुलासे का सिलसिले वार ब्योरा।

1) पटना के शास्त्री नगर थाने में पुलिस पूछताछ के दौरान एक अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पेपर लीक की बात स्वीकार की।

2) समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले 22 साल का अनुराग यादव नीट यूजी 2024 एग्जाम में शामिल हुआ था।

अनुराग का कबूलनामा

3) मैं कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर हैं। 

4) मेरे फूफा ने मुझसे कहा कि कोटा से वापस आ जाओ। नीट एग्जाम की सेटिंग हो गई है। मैं कोटा से वापस आ गया। मेरे फूफा 4 मई की रात मुझे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ आए। 

5) मुझे नीट एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दिए गए। रात में मुझे उसे रटवाया गया।

6) मैं परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र मुझे रटवाया गया था, वही सारे सवाल परीक्षा के प्रश्नपत्र में थे। 

अनुराग का नीट एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल था। नीट एग्जाम के बाद पुलिस ने अनुराग को पकड़ा लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया और पूछताछ में पूरा खुलासा किया। 

Exit mobile version