चौंकाने वाला फैसला: किरन बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटाया गया

केन्द्र सरकार का एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। पूर्व आईपीएस अफसर किरन बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:

Updated : 16 February 2021, 9:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार का एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। पूर्व आईपीएस अफसर किरन बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को बेदी की जगह अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 

किरन बेदी को 22 मई 2016 को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था।

उनका कई बार खुलकर मतभेद पुडुचेरी रे मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के साथ सामने आ चुका है। आरोप है कि बेदी बार-बार राज्य सरकार के कामकाज में बेवजह दखल देती थीं, जिससे नाराज मुख्यमंत्री कई बार खुलेआम विरोध कर चुके हैं। 

कुछ ही दिनों में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला हर किसी को चौंका गया। सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह है कि बेदी को कार्यकाल पूरी होने से करीब तीन महीने पहले इस तरह से हटा दिया गया? 

Published : 
  • 16 February 2021, 9:34 PM IST

Related News

No related posts found.