Amul Milk Price Hike: महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिये कितनी हुई कीमत

डीएन ब्यूरो

दूध कंपनी अमूल ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमत
अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमत


नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के बीच जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे।

अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर था। 

इसके साथ ही भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके साथ दूध के अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा हुआ है।

कंपनी के मुताबिक, अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा।










संबंधित समाचार