Business: बिक गया बिग बाजार का कारोबार, जानें कितने में खरीदा रिलायंस रिटेल ने
घर-घर में अपनी एक जगह बनाने वाले बिग बाजार को रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड को बेच दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली आरआईएल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने बिग बाजार को खरीद लिया है।
यह भी पढ़ें |
Reliance Jio की कमान अब Akash Ambani के हाथों में, पिता Mukesh Ambani ने बेटे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप का रीटेल, होलसेल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनस 24 हजार 7 सौ 13 करोड़ में खरीद लिया है। बिग बाजार के मालिक किशोर बियानी ने खुद पर भारी कर्जे के कारण इसे बेचने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें |
मेट्रो इंडिया कारोबार रिलायंस रिटेल को बेचने का सौदा हुआ पूरा
हजारों करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी और दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस रिटेल ने खरीदकर कोरोना के इस संकटकाल में हजारों कर्मचारियों की आजीविका छिनने से बचाई है। फ्यूचर ग्रुप में बिग बाजार, ईजीडे जैसी ऋंखला में हजारों लोग की रोजी-रोटी जुड़ी थी। इसके अलावा किशोर बियानी के इस खुदरा कारोबार की आपूर्ति श्रंखला से भी हजारों लोगों का रोजगार अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ा है। कर्ज नहीं चुका पाने की हालात में कंपनी पर ताला लगने की आशंका दिनोंदिन गहराती जा रही थी।