Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली नगर निगम का बड़ा ऐलान, इन बड़े उद्यानों का होगा पुनरुद्धार

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अगले छह महीनों में आवश्यकता के अनुसार, हरित पट्टी बनवाकर और जिम सुविधाओं को दुरुस्त कर 1,000 बड़े उद्यानों का पुनरुद्धार करने की योजना बनाई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली नगर निगम का बड़ा ऐलान, इन बड़े उद्यानों का होगा पुनरुद्धार

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अगले छह महीनों में आवश्यकता के अनुसार, हरित पट्टी बनवाकर और जिम सुविधाओं को दुरुस्त कर 1,000 बड़े उद्यानों का पुनरुद्धार करने की योजना बनाई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली नगर निगम 1,000 बड़े उद्यानों सहित 15,000 उद्यानों की देखभाल करता है। किसी पार्क को तभी ‘बड़ा’ माना जाता है, जब उसका क्षेत्रफल एक एकड़ से अधिक हो।

अधिकारी ने बताया कि पुनरुद्धार की योजना के तहत उद्यानों में हरित पट्टियां बनवाना, खुले जिम की मरम्मत तथा झूले लगाना शामिल होगा।

उद्यानों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया, 'हम एमसीडी क्षेत्र में उद्यानों के नवीकरण के लिए एक कार्य योजना विकसित कर रहे हैं। हम उद्यानों को विभिन्न चरणों में विकसित करने की योजना बना रहे हैं।'

अधिकारी ने बताया, 'हमारे पास कुल 15,000 पार्क हैं, जिनमें से लगभग 1,000 क्षेत्रफल की दृष्टि से एक एकड़ से अधिक के हैं। पहले चरण में, हम ऐसे उद्यानों का पुनरुद्धार करेंगे। दूसरे चरण में छोटे उद्यानों का पुनरुद्धार किया जाएगा।'

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास मनोरंजन (झूले) और स्वास्थ्य (ओपन जिम) सेवाएं हैं। हमारा मानना है कि कॉलोनी में ओपन जिम के साथ कम से कम एक उद्यान होना चाहिए। हर कॉलोनी में बच्चों के लिए खेल की सुविधाओं वाला एक उद्यान होना चाहिए।”

Exit mobile version