UP STF का बड़ा एक्शन, गोरखपुर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में दबोचे गये दो अभियुक्त
गोरखपुर में दबोचे गये दो अभियुक्त


लखनऊ: अपराध और अपराधियो के खिलाफ उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स का अभियान जारी है। यूपी एसटीएफ ने ने गोरखपुर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां, नशीले इंजेक्शन, नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र समेत कई अन्य चीजें बरामद की गई।

अभियुक्तों की पहचान
यूपी एसटीएफ द्वारा गुरूवार को गिरफ्तार किये गये इन अभियुक्तों की पहचान सरफराज उर्फ बाबू और समीर अहमद अंसारी के रूप में की गई। सरफराज नेपाल राष्ट्र एवं ग्राम बांसपार बहोरवा बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया का रहने वाला है, जबकि समीर अहमद अंसारी गुलरिया वार्ड नं-6, बर्दिया, नेपाल निवासी है। 

अभियुक्तों से बरामदगी
अभियुक्तों के कब्जे से 4270 प्रतिबंधित वे नशीली इन्जेक्शन, 4 मोबाइल फोन, 1 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 2 वीजा कार्ड, पीएनबी की चेक बुक समेत अन्य सामान बरामद किये गये।

यहां हुई गिरफ्तारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों अभियुक्तों को गुरूवार शाम लगभग 8 बजे पाण्डेय पेट्रोल पम्प (निकट रेल म्युजियम) से पुराना रेलवे चैकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगभग 50 मीटर पहले, थानाक्षेत्र कैण्ट जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से बरामद प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन

नशीली दवाओं का कारोबार
एसटीएफ को कुछ समय से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इन सूचनाओं पर एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

गिरफ्तारी की कहानी
सूचना संकलन की कार्रवाई के दौरान एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधितव नशीलली दवाओं का कारोबार करने वाले दो व्यक्ति काले रंग के साउण्ड बाक्स में प्रतिबंधित व नशीला के साथ गोरखपुर आने वाले हैं। दोनों पुराना रेलवे चैकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगभग 50 मीटर पर खड़े हैं और उसे लेकर बहराइच के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे चैकी से पाण्डेय पेट्रोल पम्प के पास से आवष्यक बल प्रयोग कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर पर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार