Site icon Hindi Dynamite News

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, सिसवा में कटे 120 कनेक्शन, जानिये पूरा अपडेट

सिसवा कस्बे में विद्युत विभाग की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत 120 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, सिसवा में कटे 120 कनेक्शन, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: सिसवा कस्बे में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को 120 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। सात ऐसे भी लोग थे जिनका बिजली का बिल एक लाख से ज्यादा बाकी था। उन पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उनका बिजली मीटर और केबल जब्त कर लिया। कई लोगों को नोटिस भी थमाया गया है। इससे बकायेदारों में खलबली मची हुई है।

उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि विभाग ने बकायेदारों से करीब 5.80 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की है। बृहस्पतिवार को सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगातार बकायदारों के खिलाफ चलाएं जा रहें अभियान में 120 विद्युत विच्छेदन किया गया है। जबकि ओटीएस में 80 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

उन्होंने ने यह भी बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है ताकि आमजन को एकमुश्त योजना का लाभ मिल सके।

इस पर जब डाइनामाइट न्यूज़ ने एसडीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा कराए या विभागीय अनुमति के बिना कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपयोग करता पाया जाएगा तो उपभोक्ता के साथ-साथ संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version