कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह कुएं की सफाई करते समय दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुएं की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत
कुएं की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत


राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह कुएं की सफाई करते समय दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 

कुरावर पुलिस थाने के निरीक्षक आर एस शक्तावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई।

उन्होंने बताया कि 30 से 35 वर्ष की आयु के पीड़ित लोग जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित माना गांव में 30 फीट गहरे कुएं को साफ करने के लिए उसमें उतरे थे।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: राजगढ़ में बड़ा हादसा, नहाने गई दो सगी बहनें तालाब में डूबी, दोंनों की मौत, मची चीख-पुकार

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं की सफाई करते समय वे पानी में गिर गए और उनकी मौत दम घुटने से हुई। मौत का सही कारण शव परीक्षण के बाद पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओम प्रकाश वर्मा, कांता प्रसाद वर्मा और विष्णु वर्मा के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

शक्तावत ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और दलित समुदाय से थे।










संबंधित समाचार