Ballia Boat Capsized: बलिया में बड़ा हादसा, 40 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, 4 की मौत, कई लापता, रेसक्यू जारी

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां 40-45 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। चार लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2023, 11:21 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़े हादसे की खबर है। बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। हादसे के वक्त नाव में लगभग 40 लोगों के सवार होने की सूचना सामने आ रही है। इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता बताये जा रहे हैं, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। 

नाव पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमे मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। लापता या डूबे लोगों को बचाने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

सीएमएस जिला अस्पताल ने इस हादसे में चार महिलाओं की मौत की पुष्टि की है।

बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।

डीएम के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया ।

हादसे से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाव पलटने के बाद कुछ महिलाओं नाव पर बंधी रस्सी को पकड़कर संघर्ष करती दिख रही हैं। वहां मौजूद लोग पानी में डूबी महिलाओं और अन्य लोगों की बचाने और उपर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Published : 

No related posts found.