BHU में एक बार फिर से तनावपूर्ण माहौल, हास्टल में छात्रों को बनाया बंधक

बीएचयू में एक बार फिर से तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। भगवान दास हास्टल में लॉ फैकल्टी के छात्रों द्वारा कुछ छात्रों को बंधक बनाने की सूचना पर परिसर का माहौल गरमा गया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट….

Updated : 30 November 2018, 1:46 PM IST
google-preferred

वाराणसी: बीएचयू परिसर में आये दिन कोई न कोई मामला सामने आता ही रहता है। अब भगवान दास हास्टल में लॉ फैकल्टी के छात्रों द्वारा कुछ छात्रों को बंधक बनाया गया जिसके बाद एक बार फिर से गुरूवार देर रात बीएचयू का माहौल बिगड़ गया। 

बंधक बनाए गए छात्रों में दो हॉस्टल के कमरे की ग्रिल तोड़कर भाग निकले और चीफ प्रॉक्टर को मामले की जानकारी दी। BHU लॉ की सेमेस्टर परीक्षा से वंचित छात्रों ने BHU के भगवानदास हॉस्टल में रात से ही बवाल मचा रहे हैं। भगवानदास हॉस्टल की गेट पर छात्रों ने ताला लगा दिया। अटेंडेंस कम होने के बाद कुछ छात्रों को परीक्षा नहीं देने दिया गया था। जिसके बाद नाराज छात्रों ने हॉस्टल गेट पर ताला लगा दिया है। 

मौके पर पहुंची चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह ने जब छात्रों से बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया। छात्रों का कहना था कि एक प्रोफेसर ने साजिश के तहत फंसाकर हमें परीक्षा से वंचित किया है।

Published : 
  • 30 November 2018, 1:46 PM IST

Related News

No related posts found.