Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने सुबह साढ़े छह बजे बुलायी अफसरो की मीटिंग

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह साढ़े छह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों संबंधित जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अन्य निर्देश दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश (फाइल फोटो)


भोपाल: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हाल ही में दो आदिवासियों की हत्या और नीमच जिले में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह साढ़े छह बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों संबंधित जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अन्य निर्देश दिए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने दोनों जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों को सुबह बैठक में तलब कर तल्ख अंदाज में कहा कि असाधारण कार्य करने वाले अधिकारियों के नाम उनके पास हैं, तो कुछ ऐसे नाम भी हैं  जिनकी जांच करायी जाएगी। वहीं बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।  चौहान ने कहा कि वे जो भी कर रहे हैं, उसका उद्देश्य बेहतर से बेहतर कार्य करने का है।  चौहान ने कहा कि जिलों में कुछ माफिया हैं  जो भोले भाले लोगों को आगे करते हैं। हमें इनकी पहचान करना है। सरकार को जनजातीय समुदाय में विकास के माध्यम से विश्वास पैदा करना है।

ये हमारे भाई बहन हैं।  चौहान ने सिवनी जिले के कतिपय अधिकारियों के बारे में भी जानकारी तलब की और कहा कि वे इस संबंध में रिपोर्ट चाहते हैं। उन्होंने पेयजल व्यवस्था  प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी हासिल की और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीमच जिले में भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।श्री चौहान ने इसके पहले हाल ही में इसी तरह सुबह सात बजे भी अधिकारियों की बैठक बुलायी थीं। इन बैठकों में भोपाल के भी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहते हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार