Madhya Pradesh: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित, जानिये ये बड़े निर्णय

डीएन ब्यूरो

राज्य शासन ने प्रदेश के 2 शहरों इंदौर एवं भोपाल में होने वाली जी-20 समूह की बैठकों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के प्रवास पर उनके सत्कार, आवास, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती (फाइल फोटो)
मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती (फाइल फोटो)


भोपाल: राज्य शासन ने प्रदेश के 2 शहरों इंदौर एवं भोपाल में होने वाली जी-20 समूह की बैठकों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के प्रवास पर उनके सत्कार, आवास, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार समन्वय समिति में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन, गृह, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल सदस्य होंगे।

प्रमुख सचिव पर्यटन को सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी बनाया गया है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी (वार्ता)










संबंधित समाचार