

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने फैंस को नए साल के मौके पर दिया खास तौहफा है, बता दें कि पवन सिंह का नया गाना रिलीज हो गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपने फैंस को नए साल के मौके पर खास तोहफा दिया है, बता दें कि नए साल के मौके पर पवन सिंह ने अपना नया गाना 'बेबी को बियर पसंद है' रिलीज किया है।
पवन सिंह का नया गाना 'बेबी को बियर पसंद है' उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने ने एक दिन में एक मिलियन व्यूज हासिल कर लिए है। यह गाना यूट्यूब पर टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है। पवन का यह गाना पूरी तरीके से नये साल के जश्न को लेकर बनाया गया है।
अपने गाने के बारे में बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, हमारे ऑडियंस मेरे भगवान है। उनकी खुशियों से हमें खुशी मिलती है। इसलिए हमने नए साल के आगमन को लेकर यह धमाकेदार गाना रिलीज किया है। सभी से आग्रह करते हैं कि आप हमारे इस गाने को सुनें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस साल आपसे बहुत प्यार और दुलार मिला है, जो मेरे लिए एनर्जी बूस्टर का काम कर रही है। आने वाला साल और भी धमाकेदार होगा।
गौरतलब है कि 'बेबी को बियर पसंद है' को पवन सिंह ने गाया है। इसका म्यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने तैयार किया है। वहीं इसे आजाद सिंह ने लिखा है। पवन सिंह के साथ इस गाने में निशांत उज्जवल, विष्णु लड्डू, सरोज, मोनू आदि लोग दिखाई दे रहें हैं।