Bhojpuri News: खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Updated : 12 February 2020, 1:28 PM IST
google-preferred

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Tadka- छोटकी ठकुराइन के किरदार में रानी चटर्जी ढा रहीं कहर

खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा एवं पूजा गांगुली स्‍टारर रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट (निशांत उज्‍जवल) और बुल्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ का ट्रेलर आउट होते ही वायरल हो गया है। फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 म्‍यूजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर के अनुसार, फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है।

इसमें खेसारीलाल यादव को नवोदित अभिनेत्री पूजा गांगुली से प्रेम हो जाता है। लेकिन पैसे का जोर ऐसे चलता है कि पूजा खेसारी को छोड़ने को मजबूरी हो जाती है। ऐसे वक्‍त में खेसारी के पास शुभी शर्मा की इंट्री होती है, लेकिन एक सच्‍चे प्रेमी की तरह खेसारी, पूजा और उसके प्रेमी को मिलवाने की ठान लेता है। फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स उत्‍सकुता करने वाला है। फिल्‍म में कई ऐसी चीजें हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है। एक्‍शन, इमोशन, गाने और संवाद फिल्‍म की खूबसूरती है।

यह भी पढ़ें: पावरफुल एक्शन के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी, यहां देखें- धमाकेदार ट्रेलर

फिल्‍म के प्रोड्यूसर बाबू त्‍यागी एवं संजय अग्रवाल, सह - निर्माता मनीष चतुर्वेदी और निर्देशक एम आई राज हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, पूजा गांगुली और शुभी शर्मा के साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्म में काजल यादव का एक धमाकेदार आइटम सांग भी है। (वार्ता) 

Published : 
  • 12 February 2020, 1:28 PM IST

Related News

No related posts found.