Bhojpuri: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के शो में ना पहुंचने से भड़के फैंस, की तोड़फोड़, जलाई कई गाड़ियां

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के एक शो में पहुंचने से वहां मौजूद उनके फैंस भड़क गए और तोड़फोड़ करने लगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 January 2022, 1:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर खबर आई है। खेसारी लाल यादव का नेपाल में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें वो नहीं पहुंच पाए और इसी वजह से वहां जमकर बवाल हो गया। दरअसल कार्यक्रम में सुबह से ही लोग खेसारी लाल के इंतजार में बैठे थे। 

जैसे ही  उन लोगों को पता चला कि खेसारी लाल कार्यक्रम में नहीं आएंगे। वो सभी लोग भकड़ कर आग-बबूला हो गए। जिसके बाद इन लोगों ने कार्यक्रम के पंडाल में हिंसा शुरू कर दी। गुस्साई भीड़ ने स्टेज पर तोड़फोड़ करने से लेकर सैकड़ों कुर्सियों और वहां मौजूद कई गाड़ियों में आग लगा दी।

ये घटना नेपाल के सुनसरी जिले के बुर्ज ताल की है, जहां बुर्ज महोत्सव के आखिर दिन मंगलवार को भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम होना था। खेसारीलाल के प्रोग्राम को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। लेकिन ना आने खबर ने उनके उत्साह को गुस्से में बदल दिया। जिसके बाद इतनी बड़ी हिंसा हो गई। 

बता दें कि शो के आयोजक ने सुपरस्टार खेसारी लाल के नाम पर 300 से ज्यादा टिकट बेची थी। लेकिन आखिरी समय में जब खेसारी लाल यादव कार्यक्रम में नही पहुंच पाए तो, गुस्साए लोगों ने  स्टेज पर तोड़फोड़ करने लगे और वहां मौजूद गाड़ियों को भी फूंक दिया।

Published : 
  • 19 January 2022, 1:59 PM IST

Related News

No related posts found.